Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में कल एक बड़ी राजनीतिक हलचल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अजित पवार पार्टी से बगावत कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Rahul Gandhi Public Meeting in Khammam (Telangana): तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश मजबूत होगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा।

भारत के उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 4 जुलाई 2023 को असम का दौरा करेंगे, जहां वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अति‍थि होंगे।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी),आज राष्ट्रीय संग्रहालय, जनपथ, नई दिल्‍ली में धम्‍मचक्र प्रवर्तन दिवस के रुप में आषाढ़ पूर्णिमा का उत्‍सव मनाएगा।

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मणिपुर पर एक हफ्ते में शांति लौटने की टिप्पणी पर कटाक्ष किया और कहा कि अगर वह अपनी नाक में दम नहीं करेंगे तो इससे हिंसाग्रस्त राज्य को मदद मिलेगी।

160 रुपये किलो हुईं टमाटर की कीमतें, दूसरी सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट। कीमतें कंट्रोल करने में विफल हुई सरकार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Kenya Road Accident: अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्या में एक ट्रक के अनियंत्रित होने से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली-NCR में अगले चार से पांच दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। लगभग अगले चार-पांच दिनों में दिल्ली-NCR के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी