वर्ष 2024 तक सभी के लिए पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल नई दिल्‍ली में गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन किया। बाद में विज्ञान भवन में एक बैठक को सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने गुजरात के विकास के लिए राज्‍य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि गुजरात सरकार जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत अच्‍छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि 2024 तक सभी घरों में पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानन्‍द के खिलाफ एसआईटी गठित करने का आदेश दिया

उच्‍चतम न्‍यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानन्‍द के खिलाफ शाहजहांपुर की एक छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार को पुलिस महानि‍रीक्षक स्‍तर के अधिकारी की अध्‍यक्षता में एक विशेष जांच दल-एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है।

मरुस्‍थलीकरण की समस्‍या से निपटने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र संधि का सम्मेलन ग्रेटर नोएडा में शुरू

मरुस्‍थलीकरण की समस्‍या से निपटने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र संधि में शामिल देशों का 14वां सम्‍मेलन ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है। यह 13 सितम्‍बर तक चलेगा।

एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ मिग-21 ट्रेनर पर उड़ान भरी

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कल करीब सुबह साढ़े ग्‍यारह बजे पठानकोट के वायुसेना स्‍टेशन से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ मिग-21 ट्रेनर पर 30 मिनट की उड़ान भरी।

बांग्‍लादेश के सरकारी टेलीविजन चैनल, से भारतीय दर्शकों के लिए डी डी फ्री डिश पर प्रसारण शुरू

बांग्‍लादेश के सरकारी टेलीविजन चैनल, बी टी वी ने आज से भारतीय दर्शकों के लिए डी डी फ्री डिश पर प्रसारण शुरू कर दिया है। बांग्‍लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने ढाका में इस कार्यकम का उद्घाटन किया।

निर्मला सीतारामन बोलीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से किसी की भी नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से किसी की भी नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं है।

भारत को जाधव तक मिली पहली राजनयिक पहुंच, भीषण दबाव में दिखे सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से सोमवार को इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने मुलाकात की और खबर दी कि जाधव पाकिस्तान के अपुष्ट दावों को बनाए रखने के लिए गलत बयानी करने के भीषण दबाव में दिखते हैं।

चिदंबरम को न्यायालय से मिली आंशिक राहत, फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं जाएंगे,हिरासत एक दिन बढ़ी

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से उस समय आंशिक राहत मिल गयी जब शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जायेगा।

भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रन से हराया, 2-0 से क्लीनस्वीप किया

रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को किंगस्टन में दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय से पहले वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया।

आधार से रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं का पैन खुद जारी करेगा आयकर विभाग

आधार संख्या का उपयोग कर रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को आयकर विभाग स्वत: स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी कर देगा। यह दोनों डाटाबेस को जोड़ने की नयी व्यवस्था का हिस्सा है।