नई दिल्ली, 22 मई। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां (Samajwadi Party (SP) National General Secretary Mohammad Azam Khan) ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है कि चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर में पत्रकारों से बातचीत में आजम खान ने कहा कि

"चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं, उसको लेकर इतने परेशान क्यों हैं, चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है।"

रामपुर संसदीय सीट से सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन के प्रत्याशी आजम खां ने कहा,

"चुनाव अगर लोकतंत्र का महापर्व है तो फिर इतनी मायूसी क्यों है। सरकार चाहे किसी की भी आए, लोग इतने डरे हुए क्यों हैं।"

उत्तर प्रदेश में कई मर्तबा मंत्री रहे श्री खां ने कहा,

"हमारे एजेंट्स और कार्यकर्ता चौकन्ने रहेंगे। जिला प्रशासन बेईमानी कराने के बारे में सोचे भी नहीं।"

सपा नेता ने कहा कि जब तक पहले राउंड की मतगणना संपन्न न हो जाए, तब तक दूसरे राउंड की मशीनों को छुआ भी न जाए।

उन्होंने कहा,

"सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसने अपना भरोसा खोया है। ऐसे में सिवाय मायूसी के क्या हो सकता है।"

Azam asked, "Why do not anyone trust the Election Commission?"