आडवाणी के पूर्व सहयोगी को राहुल पसंद

सुधींद्र कुलकर्णी ने की राहुल की तारीफ

राहुल बनेंगे अगले प्रधानमंत्री- सुधींद्र

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष क्या बने...उनकी तारीफों के पुल बंधने शुरु हो गए हैं...कांग्रेस की साथी पार्टियां तो राहुल की तारीफ में कसीदे गढ़ ही रही हैं...लेकिन अब तो पूर्व भाजपा के नेता भी राहुल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं...लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को न केवल बधाई दी, बल्कि उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की है कि वो देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.

इसे वैचारिक परिवर्तन कहें या फिर समय का फेर कि...जिन राहुल गांधी को लोग नासमझ मानते थे...जिन राहुल गांधी को विदेश जाने की सलाह दी जाती थी...जिन राहुल गांधी को राजनीति का नौसिखिया कहा जाता था...अब उन्हीं राहुल गांधी के बदलते तेवर को देखते हुए नेताओं के नजरिए भी बदल गए...जो राहुल कल तक वंशवाद के अवतार थे...वो उनमें अब भावी पीएम की छवि दिखने लगी है...

मोदी को टक्कर देंगे राहुल

भाजपा राहुल गांधी को राजनीतिक जमीं पर हारा हुआ खिलाड़ी मानती है,,,लेकिन उसी के पूर्व वरिष्ठ नेता सुधींद्र कुलकर्णी राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही उन्हें भावी पीएम के रुप में देखते हैं... सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्वीट कर लिखा कि..."आज मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे और उन्हें होना भी चाहिए."

भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने राहुल गांधी का राजनीति में भविष्य बताते हुए उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी गढ़े... सुधींद्र कुलकर्णी ने माइक्रो लिखा कि..."एक नए नेता का उदय हुआ है. ऐसा नेता जिसकी भारत को जरूरत है. एक नेता जिसकी विचारधारा गांधीवादी राजनीति की है. आदर्शवाद, राजनीति, प्यार, सेवा और संवाद की राजनीति वाला नेता"

राजनीति की पत्थरीली राहों पर निकले राहुल गांधी पर भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता कुलकर्णी की भविष्यवाणी कब सही साबित होगी ये तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन आडवाणी के पूर्व सहयोगी का यह कांग्रेस समर्पण चौंकाने वाला है...इससे भाजपा का बौखलाना तय है...