आत्महत्या करने वाले किसान कायर- भाजपाई मंत्री के सुवचन (वीडियो)
आत्महत्या करने वाले किसान कायर- भाजपाई मंत्री के सुवचन (वीडियो)
नई दिल्ली। आत्महत्या करने वाले किसानों को कायर और अपराधी कहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अपने बयान पर कायम हैं।
बुधवार को धनखड़ ने अपने बयान की सफाई में मीडिया से कहा कि खुदकुशी करने वाला किसान अपनी पत्नी और बच्चों पर बोझ ट्रांसफर करता है। विपरीत परिस्थितियों में जान देने वाले कायर होते हैं। हरियाणा वीरों की भूमि है, यहां कोई आत्महत्या नहीं करता है।
कृषि मंत्री ने कहा था कि 'जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, नुकसान भी होता है। आपदा की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। लेकिन ऐसे कमजोर, कायर और अपराधी लोगों के साथ कतई नहीं है जो अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं और जिंदगी का बोझ परिवार और बेकसूर पत्नी पर छोड़कर चले जाते हैं।'
Next Story


