कांग्रेस, भाजपा और आप की फंडिंग की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की आप की मांग
नई दिल्ली। “आप” को चंदा विवाद में आम आदमी पार्टी ने संदिग्ध फंडिंग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जहां सरकार को उसके खिलाफ कोई भी जांच कराने की चुनौती दी वहीं कांग्रेस, भाजपा और अपनी पार्टी की फंडिंग की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।
एक एनजीओ द्वारा पिछले वर्ष चार संदिग्ध कंपनियों से दो करोड़ रुपये दान के रूप में प्राप्त करने के मुद्दे पर “आप” को चंदा विवाद में पुरजोर बचाव करते हुए “आप” नेताओं ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि पार्टी ने सभी दान प्राप्त करने में तय प्रक्रियाओं का पालन किया।
“आप” प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में आप ने कहा कि अगर जांच में कोई भी ऐसी बात सामने आई तब वह मान्यता रद्द कराये जाने को तैयार है और उसके नेता किसी भी दंड का सामना करने को तैयार हैं।
केजरीवाल ने लिखा है- हमारा आन्दोलन राजनैतिक शुद्धिकरण का आंदोलन है।... इस चुनाव से पाँच दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने हम पर यह आरोप लगाया है कि हमारी (आम आदमी पार्टी) की फंडिंग गलत स्रोतों से हुई है। चूँकि यह एक गंभीर मामला है, हम स्पष्ट करना चाहते हैं, कि हमारी सारी फंडिंग पारदर्शी है और सारे पैसों का हिसाब डिजिटलाइज्ड है। अतः हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि अविलंब एक SIT गठित करके दिल्ली चुनाव में सम्बद्ध तीनों प्रमुख पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की फंडिंग की जाँच करवाने का कष्ट करें। इस जाँच में जिसकी फंडिंग गलत पाई जाए, उस पार्टी का मान्यता रद्द ी जाए और संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित सजा दी जाए।
केजरीवाल ने इसी आशय के पत्र सोनिया गांधी और अमित शाह को भी लिखे हैं।
#AAPFundingScam, #JawabDoAvam

ख़बरें और भी....

एक बार फिर किरण बेदी को बहस के लिए आमंत्रित किया केजरीवाल ने
2015/02/03

Kiran Bedi holds roadshow in Krishna Nagar, says vision document to be released today afternoon
2015/02/03

भाजपा की मदद के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़- केजरीवाल का आरोप
2015/02/03

“आप” का चंदा विवाद-केजरीवाल की सरकार को चुनौती, एक्शन लो
2015/02/03

“आप” का चंदा विवाद- बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम- दिग्विजय सिंह
2015/02/03

अब तो मोदी का ‘नसीब’ भी दांव पर
2015/02/02

ठेंगे पे सियासत … लफ़्फ़ाज़ी की हुकूमत !
2015/02/02

सफाई कर्मियों की मजदूरी लूटने वाले ठेकेदार को उम्‍मीदवार बना पुरस्‍कृत किया भाजपा ने !
2015/02/02

भारतीय लोकतंत्र के ध्वंस की दिशा में एक और बड़ा कदम आप का घोषणापत्र
2015/02/02

आप’ से नहीं बचेगी धर्मनिरपेक्षता
2015/02/02

मोदी के शाही मिशन को झटका, किरण बेदी के खिलाफ बगावत
2015/02/02

मोदी और केजरीवाल पर जोरदार हमले के साथ सोनिया के चुनावी प्रचार का आगाज़
2015/02/02

पत्रकारिता की कहानियां- महान अमीर ने अखबार निकाला
2015/02/02

GOING TO SEND A LEGAL NOTICE AND RTI APPLICATION ON Padma Awards 2015
2015/02/01

दिल्ली में दावं पर भाजपा का ‘ किरण दावं’
2015/02/01

बाजार में बिकते हुए बामसेफ भवन को नये अध्यक्ष की तलाश और गांधी जैसे हश्र की चेतावनी भी जारी
2015/02/01