आम बजट 2017 - राहुल बोले शेरो शायरी का बजट, सोचा था आतिशबाजी होगी, निकला बुझा बारूद
आम बजट 2017 - राहुल बोले शेरो शायरी का बजट, सोचा था आतिशबाजी होगी, निकला बुझा बारूद
नई दिल्ली, 01 फरवरी। आम बजट 2017 पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि शेरो शायरी का बजट है, सोचा था आतिशबाजी होगी, लेकिन निकला बुझा बारूद।
बजट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया।
राहुल गांधी ने कहा, 'शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है। हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें बुझा हुआ बारूद मिला।'
राहुल ने कहा –
“नोटबंदी के बाद जो झटका सरकार ने गरीबों, किसानों, व्यापारियों को दिया बजट में उनके लिए कुछ नही किया”
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति फंडिंग को साफ करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करते हैं।
'शेरो-शायरी का बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं किया, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया'https://t.co/lZXpeV5Vq3
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2017
Any step to clean political funding will be supported by us
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2017
नोटबंदी के बाद जो झटका सरकार ने गरीबों, किसानों, व्यापारियों को दिया बजट में उनके लिए कुछ नही किया
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2017


