राष्ट्रवाद मेरे खून में है। मैंने अपने परिवार को राष्ट्र के लिए बलिदान देते देखा है- राहुल गांधी
नई दिल्ली, 18 फरवरी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी देश में छात्रों की आवाज 'दबाए जाने' की अनुमति नहीं देगी।
राहुल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात के बाद कहा,

"सरकार का काम देश में संस्थानों को बर्बाद करना नहीं है।"

उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में छात्रों की सोच और उनके सपनों को कुचलने तथा उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा थोपने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा,

"कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इससे भारत की वैश्विक छवि खराब होगी।"

राष्ट्रपति से मिलने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ-साथ राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी थे।
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल ने कहा,

"राष्ट्रवाद मेरे खून में है। मैंने अपने परिवार को राष्ट्र के लिए बलिदान देते देखा है।"

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी ने देश के खिलाफ कुछ भी कहा है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।
राष्ट्रपति कार्यालय ने भी ट्वीट किया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की।

देशप्रेम मेरे खून में है, मेरे दिल में है, मेरे पास इसको छोड़ कर कुछ नहीं है !
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

अगर किसी ने देश के ख़िलाफ़ कुछ किया है, कहा है, तो सख़्त से सख्त कारवाई होनी चाहिये।

— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

मगर हिंदुस्तान के सब छात्रों को, पूरे Institution को, JNU को बदनाम नहीं करना चाहिये
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

RSS पूरे देश के students पर एक सोच थोपना चाहती है, जोभी उनके ख़िलाफ़ बोलता है उसको कुचलने की कोशिश करते है।कांग्रेस पार्टी यह नहीं होने देगी

— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

As the patron of Universities, we call upon the President to protect their freedom and uphold the values that built our nation
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

We request the President to ensure that immediate action is taken to check the state of lawlessness & subversion of democratic rights

— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

As representatives of the people of India, we cannot stand by quietly as the government fails to do its duty by the people
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016

The attack on the press appears to be designed to intimidate and threaten the fourth pillar of our democracy

— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2016