आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार बोले लोग बीफ़ खाना छोड़ दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग, कांग्रेस ने कहा जेल में क्यों नहीं है इन्द्रेश

नई दिल्ली: आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार का कहना है कि अगर लोग बीफ़ खाना छोड़ दें तो मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं रूक सकती हैं। इन्द्रेश के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा है कि इन्द्रेश का नाम बम विस्फोट में शामिल था, फिर सरकार उसे बोलने की अनुमति क्यों देती है ?

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक “आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार अपने अजीबो ग़रीब बयान की वजह से विवादों में हैं। रांची में एक कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर लोग बीफ़ खाना छोड़ दें तो मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं रूक सकती हैं। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का स्वागत नहीं किया जा सकता, लेकिन दुनिया के किसी धर्म में गाय का वध नहीं होता।”

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा

“इन्द्रेश का नाम बम विस्फोट में शामिल था, फिर सरकार उसे बोलने की अनुमति क्यों देती है ? वह जेल में क्यों नहीं है? उनका लिंचिंग होगा तो समझेगा क्या ? वे भारत को पाकिस्तान या अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।“