English Vinglish actress Sujatha Kumar passes away

मुंबई 20 अगस्त 2018 (न्यूज़ हेल्पलाइन). फिल्‍म और टीवी की जानमानी अदाकारा सुजाता कुमार, का निधन हो गया है।

फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभा चुकी एक्‍ट्रेस सुजाता कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उनके निधन की जानकारी सुजाता कुमार की बहन और एक्‍टर-सिंगर सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति (Sujatha Kumar's sister and actor-singer Suchitra Krishnamurthy) ने अपने ट्विटर पर साझा की है।

सिंगर सुचित्रा ने इसके बारें में जानकारी देते हुए लिखा,

"हमारी चहेती सुजाता कुमार का निधन हो गया है। हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर वह एक बेहतरीन जगह चली गई हैं। उन्होंने हमसे एक घंटे पहले रात 11.26 को विदा ली। जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं हो सकती।"

अपने इस ट्वीट से पहले सुचित्रा ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों और दोस्तों से सुजाता के ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए भी गुजारिश की थी।

बता दें कि सुजाता कुमार फिल्‍म और टीवी, दोनों में नजर आती रही हैं। वह श्रीदेवी के साथ फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' के अलावा 'रांझणा', 'सलाम-ए-इश्‍क' और 'गोरी तेरे प्‍यार में' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि इसके साथ ही वह अनिल कपूर स्‍टारर शो '24' में भी मेघना सिंघानिया के किरदार में नजर आ चुकी हैं।