49 वर्ष बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं निर्मला सीतारमण

After Indira Gandhi, this record was made by Nirmala Sitharaman.

Nirmala Sitharaman becomes the second woman to present the budget after 49 years.

नई दिल्ली, 05 जुलाई 2019. वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के 49 साल बाद बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री बन गई हैं।

सुश्री सीतारमण ने आज को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पिछली सरकार में अरुण जेटली के पास वित्त मंत्रालय था किंतु उनके अस्वस्थ होने और मंत्रिमंडल में शामिल होने से इंकार करने पर इस बार सुश्री सीतारमण को वित्त जैसे प्रमुख मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया।

सुश्री सीतारमण बजट पेश करने वाली पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री भी बन गई हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बजट पेश करने वाली पहली महिला थीं लेकिन उस समय उनके पास प्रधानमंत्री पद के साथ वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था। स्व. गांधी ने 28 फरवरी 1970 को वित्त मंत्री के रूप में पहला बजट पेश किया था।

वर्ष 2000 से पहले आम बजट संसद में फरवरी माह के अंतिम कारोबारी दिवस को शाम पांच बजे पेश किया जाता था। वर्ष 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में बजट का समय बदला गया और इसे पहली बार दिन में 11 बजे पेश किया गया। यह बजट वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पेश किया था।

सुश्री सीतारमण ने संसद में अपने पहले बजट भाषण में 'सशक्त राष्ट्र, सशक्त नागरिक' के सिद्धांत पर जोर दिया।

अपना पहला आम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की अर्थव्यवस्था 3,000 अरब डॉलर की होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कई संरचनात्मक बदलाव करने की जरूरत है।

बता दें कल यानी गुरुवार को पेश हुए वित्त वर्ष 2018-19 के आर्थिक सर्वेक्षण में भी देश को सत्र 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उसमें कहा गया कि इस लक्ष्य को पाने के लिए भारत को प्रतिवर्ष आठ प्रतिशत की दर से विकास करना होगा।

Union Budget 2019-20: Budget Speech by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman