Rahul Gandhi's fight is not that easy -analysis of senior journalist Prashant Tandon on Rahul Gandhi's US visit and Interview with former Twitter CEO Jack Dorsey.

राहुल गांधी की रफ़्तार के आगे मुश्किल में BJP ! Rahul in USA | Politics | hastakshep

इतनी आसान भी नहीं राहुल गांधी की लड़ाई - ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के साक्षात्कार और राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन का विश्लेषण

राहुल गांधी जनता से रिश्ता कायम करने का नया तरीका, जो पिछले 15-20 साल में समाप्त हो गया था, क्योंकि एक तो हमारे एक पूर्व प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री की हत्या हुई, तो सिक्योरिटी का आतंक पैदा हुआ, उससे बहुत आगे हमारे समाज में उससे जनता और नेता के बीच में दूरी पैदा हो गई ,उसको राहुल गांधी तोड़ रहे है।

दूसरा राहुल गांधी यह जो मनी, मीडिया, मशीनरी और माफिया का जो गठजोड़ है, जो भारत के लोकतंत्र के ऊपर बैठ गया है, देखना होगा उससे वह देश की राजनीति निकालने में कितने कामयाब हो पाएंगे।

फिलहाल राहुल गांधी जब बोल रहे हैं, जो कह रहे हैं, उसका पॉलिसी के स्तर पर, राजनीति के नीति निर्धारण में बहुत बड़ा योगदान है।