इतिहास जज करेगा जजों का इतिहास

अच्छे जज चुप रहते हैं
सत्ता का विरोध नहीं करते
दूरदृष्टा होते हैं
कनखियों से देखते
सरकारें लपकती हैं इशारे
सेवा निवृत्ति के बाद ऊंचे पदों से नवाजें जाते हैं
अच्छे जजों के अच्छे दिन आते हैं

बुरे जज खूब बोलते हैं
मंचों पर आँसू बहाते
उँगली उठाकर कोड़ा फटकारते
सरकारें तिलमिलाती हैं
सरकारों की मोटी खाल
सेवा निवृति के बाद भुला दिये जाते हैं
बुरे जजों के बुरे दिन आते हैं

जो चुप हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास
जो मुखर हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास
इतिहास ही जज करेगा जजों का इतिहास

? जसबीर चावला