इरफान खान की 'कारवां' : ट्रेलर हुआ रिलीज
इरफान खान की 'कारवां' : ट्रेलर हुआ रिलीज
इरफान खान की 'कारवां' : ट्रेलर हुआ रिलीज
(न्यूज़ हेल्पलाइन)
मुंबई, 27 जून 2018. 'कारवां' फिल्म के ट्रेलर में इरफान के साथ ही दुलकर सलमान और मिथिला पाल्कर नजर आ रही हैं! यह कहानी अविनाश, शौकत और तान्या की है जो एक सफर पर निकले हैं. लेकिन यह कोई वेकेशन या मजेदार रोड़ ट्रिप नहीं है.
कुछ बेहद अलग लेकर आते हैं इरफान खान
style="display:inline-block;width:600px;height:250px"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8630546136″>
इरफान खान जब भी पर्दे पर आते हैं, कुछ बेहद अलग लेकर आते हैं. चाहें 'हिंदी मीडियम' जैसी हल्की -फुल्की फिल्मे में स्कूfलों से जुड़ा बेहद गंभीर मुद्दा उठाना हो या फिर 'करीब-करीब सिंगल' जैसी फिल्म हो, इरफान अपने हर रूप में पर्दे पर छा जाते हैं. इन दिनों इरफान खान न्यूरोएनडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और इस बीमारी के इलाज के लिए इन दिनों लंदन में हैं. लेकिन इस बीच इरफान खान की नई फिल्मं 'कारवां' का ट्रेलर सामने आ गया है. यह ट्रेलर देखने में काफी मजेदार लग रहा है.
3 अगस्त को रिलीज होगी इरफान खान की 'कारवां'
अविनाश (दुलकर सलमान) के पिता का रोड एक्सिपडेंट में निधन हो जाता है, जिसकी बॉडी उनके पास कोरियर से भेजी जाती है, लेकिन यह बॉडी किसी और की निकलती है. ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है और इरफान खान का किरदार सबसे ज्यादा दिलचस्प है.
फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया हैं, और इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और प्रीति राठी गुप्ताज ने प्रोडूस किया हैं.
फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.


