इरोम चानू शर्मिला रिहा
इरोम चानू शर्मिला रिहा
नई दिल्ली। अदालत के आदेश के बाद बुधवार को, 14 साल से जेल में बंद इरोम चानू शर्मिला को रिहा कर दिया गया।
इंफाल की एक अदालत ने देश में लोकतांत्रिक प्रदर्शनकारियों के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए, 14 साल से जेल में बंद इरोम चानू शर्मिला को रिहा करने के आदेश दिए था। मंगलवार को अदालत ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया कि भूख हड़ताल के जरिए इरोम आत्महत्या करना चाहती हैं।
मंगलवार को इरोम को आत्महत्या के प्रयास के आरोपों से मुक्त करते हुए जज ए गुणेश्वर शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता की यदि किसी और मामले में जरूरत नहीं है, तो उसे रिहा किया जाए। जज ने कहा कि अभियोजन पक्ष आमरण अनशन करके आत्महत्या करने की उनकी मंशा को साबित करने में विफल रहा है। आइपीसी की धारा 309 के तहत कथित दंडनीय अपराध को साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है। इरोम शर्मिला 4 नवंबर 2000 से उपवास पर हैं।
गौरतलब है कि आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम बीते करीब 14 साल से न्यायिक हिरासत में थीं। इरोम मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) वापस लेने की मांग को लेकर उपवास कर रही हैं। इरोम शर्मिला के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा इस कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और वे बेवजह किसी भी शख्स को गिरफ्तार कर प्रताड़ित करते हैं।
Irom Sharmila released, likely to continue protest against AFSPA.
— The Hindu (@TheHindu) August 20, 2014


