इशारों –इशारों में अखिलेश को औरंगज़ेब बता गए अमर सिंह, देखें
इशारों –इशारों में अखिलेश को औरंगज़ेब बता गए अमर सिंह, देखें
यूपी में पहले चरण का मतदान जारी है और इसी क्रम में अमर सिंह भी गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट के लिए मतदान करने पहुंचे। सपा में हुई उपक्षा का दर्द आज उनकी बातों में साफ नजर आया...मतदान करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भतीजे को आशीर्वाद दिया है, तो इसका जवाब उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिया.....
मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि मैंने नेताजी को भड़का दिया। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर मुलायम सिंह जी को मुझसे मिलना हो तो वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से इजाजत लेकर मिलें। खुद अखिलेश भी अपने दूत को मुलाकात के वक्त मौजूद रखें ताकि मीटिंग के बाद कोई बतंगड़ न बने।
'मां-बहन की गालियां दी गईं'
अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे खलनायक की तरह पेश किया गया. मां-बहन की गालियां दी गईं. बुजुर्गों का अपमान भारत की परंपरा नहीं है। अखिलेश याद करें कि राम का सम्मान इसलिए होता है, क्योंकि उन्होंने पिता के कहने पर सत्ता छोड़ वनवास जाना मंजूर किया। श्रवण कुमार ने माता-पिता की सेवा की। भीष्म ने पिता के वचन के लिए विवाह नहीं किया।
तो क्या अखिलेश ने अमर सिंह को वनवास भेज दिया है? इस सवाल पर अमर ने कहा कि ऐसी बातें न करें। वनवास उसको भेजा जा सकता है जिसका पेशा ही राजनीति हो। मेरा खुद का काम है, बिजनेस है मैं वो करूंगा वनवास नहीं है ये मेरा।


