इस लावारिस लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है? #PayTM #PM या FMCorporate ?
इस लावारिस लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है? #PayTM #PM या FMCorporate ?
इस लावारिस लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है? #PayTM #PM या FMCorporate ?
पलाश विश्वास
इस लावारिस लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है?
#PayTM #PM या FMCorporate?
रिजर्व बैंक तो खैर दिवालिया है और शेर बाजार सांढ़ों और भालुओं के कब्जे में हैं।
काम धंधे, रोजगार, व्यवसाय वाणिज्य और उद्योग भी तबाह हैं।
बाजार में नकदी न होने की वजह से मक्खियों तक के भूखों मरने की नौबत है।
#PayTM #PM कायदे कानून, संविधान और संसद से ऊपर है। #PayTM #PMसंसद में मौन रहे और अब मीडिया पर एकाधिकार वर्चस्व के तहत मंकी बातें चौबीसों घंटे।
#PayTM #PM ने पचास दिनों की मोहलत मांगी थी कि पचास दिन बाद भारत वर्ष की सरजमीं पर सुनहले दिन लैंड करने वाले थे।
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी है और तामपमान गिरता नजर आ रहा है और मंकी बातों की फुरसत में स्माग का अपडेट कहीं नजर नहीं आ रहा है। शायद लैंडिग के कुहासा छंटने से पहले होने के आसार नहीं है।
क्या पता कि लैंडिंग हो गयी हो, ट्रैफिकवा ससुर शायद जाम हो या घने कुहासा में दिख ना रहे हों सुनहले दिन। जिन्हें दिख रहें हों वो कृपया दूसरों को दिखला दे।
30 दिसंबर के बाद हालात बदल जाने वाले थे। आज 26 दिसंबर है।
क्रिसमस की खूब धूम रही है। आगे नया साल है। बाजार का हाल शापिंग माल है और कैशलैस लेनदेन में #PayTM #PM के मुताबिक सैकड़ों गुणा इजाफा हो गया है। फिर भी संघ परिवार के सबसे घने समर्थक मुंबई में रामंदिर निर्माण के बाद भी सर धुन रहे हैं।
इतिहास परिषद के मुताबिक मोहनजोदड़ो की डांसिंग गर्ल पार्वती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर हैः
Mohenjodaro ‘Dancing Girl’ is Parvati, claims ICHR journal
The author claims that the Dancing Girl is Parvati because “where there is Shiva, there should be Shakti”.
शिव के नटराज दर्शन के बारे में हम जानते हैं। उमा की तपस्या के बारे में हम बचपन से जान रहे थे। अब पार्वती मोहनजोदड़ो और हड़प्पा में नाचती रही हैं, यह किस वेद पुराण में लिखा है, हम नहीं जानते।
जाहिर है जो इतिहास नया लिख सकते हैं, चाहे तो वे वेद पुराण सारा नयका रचि सके हैं जैसे उनने मुक्त बाजारी हिंदुत्व रच दिया है।
जब मोहनजोदड़ो में पार्वती जी नाच सकती हैं तो अयोध्या के बदले राममंदिर #PayTM #PM के राजधर्म के मुताबिक मुंबई में बन गया तो रामभक्तों को तकलीफ क्यों है। घट घट में राम हैं।
राम को अयोध्या में कैद करके रखना क्यों चाहते हैं। ऊपर से शिवाजी महाराज अरब सागर में भसान है।
अब संघ परिवार का कलेजा देख लीजिये कि एकमुश्त यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब जीत लेने का प्लान है।
बहुजनों को बल्कि #PayTM #PM का आभार मानना चाहिए कि उनने साबित कर दिया है कि मूर्तिकला हमारी सांस्कृतिक विरासत है और मूर्ति निर्माण में हजारों करोड़ का जनधन खर्च करना कोई पाप नहीं है।
मूर्ति निर्माण में बहन मायावती की उपलब्धियों पर लगा सारा कालिख धुल गया है।
इस बीच मनुस्मृति दहन भी खूब हो गया। सिर्फ कैश नहीं है।
न 30 दिसंबर के बाद कहीं कैश होना है क्योंकि #PayTM #PM के मुताबिक इंडिया कैशलैस डिजिटल है। जाहिर है कि कतार में खड़े होने के बदले आप भी #PayTM कर रहे होंगे। जब #PayTM #PM का कहा पूरा सच मान रहे हैं तो फिर क्यों रोते हैं कि बैंकों में पैसा नहीं है या एटीएम पर फिर वही नोकैश का बोर्ड लगा है।
कैशलैस होना है तो काहे का कैश?
#PayTM #PM की मंकी बातें अब आबोहवा है। वही कायनात का ब्रह्मनाद है।
गड़बड़ी यह है कि #PayTM #PM का सुरताल काटने पर आमादा हैं FMCorporate?
FMCorporate का बार बार कहना कि कैशलैस संभव नहीं है और दरअसल लैस कैश टार्गेट है। इस उलटबांसी से सारा कंफ्यूजन है।
#PayTM #PM कहि रहे हैं कि बेनामी संपत्ति से भी कालधन वैसे ही निकालेंगे जैसा नकदी का सारा कालाधन वापस आया है।
यह भी कहि रहे हैं कि फाइनेंसियल सेक्टर पर हाई टैक्स लगा देंगे।
अब तक अरबपतियों को 46 लाख करोड़ का कर्ज माफी हो गया है तो क्या, आम जनता के हर खाते में लाखों करोड़ जमा करवा देंगे।
नोटबंदी में फटेहाल लोगों के खाते में हजारों करोड़ की होने भी होने लगी है। बूंद-बूंद से समुंदर बनता है। हर नागरिक इसीतरह अरबपति बनने वाला है। आयकर वाले न जाने क्यों ऐसे भाग्यशाली लोगों के खिलाफ नोटिस थमा रहे हैं।
#PayTM #PM इस देश में इकलौते ईमानदार आदमी हैं। संसद संविधान लोकतंत्र की ऐसी की तैसी कर दी। रिजर्व बैंक को घास नहीं डाला।
#PayTM #PM ने FMCorporate तक को नहीं पूछा।
देशशक्त स्वदेशी संघ परिवार की परवाह नहीं की।
अकेले दम सिर्फ छप्पन इंच की छाती के दम झोला छाप विशेषज्ञों को लेकर नोटबंदी कर दिखाई और सजा भी भुगतने को तैयार हैं अगर नोटबंदी फेल हो गयी।
अब आम जनता की मर्जी है कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में नोटबंदी पर मुहर लगाये या #PayTM #PM को सूली पर टांग दें।
FMCorporate शुरु से बेताल राग साध रहे हैं। पहले ही कह दियो कि #PayTM #PM के मजबूत कंधे हालात का जुआ ढोने को काफी है। अपना पल्ला झाड़ लिया है।
पालतू मीडिया को भी गोरखधंधा समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सही कह रहा है।
अर्थव्यवस्था कैशलैस है कि लैसकैश है।
#PayTM #PM कहि रहे हैं कि कैशलैस है। छप्पर फाड़ पुरस्कार की लाटरी बाबासाहेब के नाम निकार दियो है।
FMCorporate फिर वही राग तान रहे हैं कि कैशलैस असंभव है। इकानामी दरअसल लैस कैश है। टैक्स रिफार्म के उलटबांसी रचि रहे हैं एकदम उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तरह।
बाबा रामदेव भी अब कहि रहे हैं कि नोटबंदी में भारी घोटाला भयो है।
बाकी देश के बाकी नागरिक राष्ट्रद्रोही हैं।
#PayTM #PM, बाबा रामदेव, शिवसेना वगैरह-वगैरह जो राजधर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, उनके राष्ट्रद्रोह का क्या होना है, समझ से परे है।
बेहतर है कि ऐसे #PayTM #PM खारिज करके #PayTM #PM खुदै रेल और आम बजट का नीमकरैला पेश करके इंडिया कैशलैस डिजिटल हिंदू राष्ट्र का महान एजंडा पूरा करें।
कल दिनभर नेट नहीं चला और आज भी दोपहर तक नेट गायब रहा।
गांव देहात में नेटबाबू की कृपा का रहि, हम न जाने हैं। देश भक्त जनता जरूर ढाई फीसद कमीशन की परवाह न करके, साइबर फ्राड से बेपरवाह #PayTM में बिजी है या पिर मंकी बातों में ध्यान रमा है।
नेट न हुआ तो आंखों की पुतलियां हैं, उंगलियों की छाप हैं। काहे कैश का रोना है। सुंदर गोरे मुखड़ों का जुलूस चौबीसों घंटे कैशलैस अलाप रहे हैं। फिर रोवे काहे को। पहेली अबूझ है।
हमने आपातकाल का मीडिया देखा है। संपादकीय की इजाजत नहीं मिली तो का, संपादकीय पेज सेंसर कर दिया। सेंसर की कालिख के साथ छाप दिया।
भोपाल त्रासदी, आपरेशन ब्लू स्टार बाबरी विध्वंस और गुजरात नरसंहार में भी मीडिया का तेवर राष्ट्रद्रोही रहा है।
अब मीडिया गणवेश में है। मंकी बातों के अलावा कुछो नाही छाप रहे हैं। न कहि कुछ रहे हैं और न दिखावै कुछो है।
यह नये सिरे से अनुशासनपर्व है।
इस लावारिश लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है?
#PayTM #PM या FMCorporate?


