ई-टिकट फर्जीवाड़े पर सख्त हुई सरकार
ई-टिकट फर्जीवाड़े पर सख्त हुई सरकार
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कैटरिंग खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के ट्रेवल एजेंटों/वेब सर्विस एजेंटों/वेब एजेंटों के माध्यम से आरक्षण के कार्य दिवसों में तत्काल बुकिंग और सामान्य बुकिंग तक पहुंच को प्रात: 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच रोक दिया गया है।
दरअसल ई-टिकट के फर्जी दावे से सम्बंधित ई-टिकटिंग सुविधा के दुरुपयोग के कुछ मामले और वेबसाईट के माध्यम से तत्काल बुकिंग से जुड़े मुद्दों के बारे में सरकार को जानकारी मिली थी। इस संबंध में रेलवे ने कड़े कदम उठाते हुये फर्जी गतिविधियों का पता लगाने और निरन्तर जाँच के लिये आईआरसीटीसी द्वारा एक फर्जी-विरोधी दस्ता (एंटी फ्रॉड स्क्वाड) गठित किया है। किसी प्रकार की फर्जी गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर एजेन्टों के विरुद्ध आईडी को निष्क्रिय करने तथा जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है तथा कम्प्यूटरीकृत प्रणालियों पर रद्द की गई रेलगाड़ियों को दर्शाने से संबंधित क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों की शक्तियों की समीक्षा करके उसे विनियमित किया जा रहा है।
रेल राज्य मन्त्री श्री भरतसिंह सोलंकी ने राज्य सभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।


