ईरान की अमरीका को जैसे को तैसा रवैया अपनाने की धमकी
ईरान की अमरीका को जैसे को तैसा रवैया अपनाने की धमकी
नई दिल्ली, 29 जनवरी। ईरान समेत सात मुसलमान देशों के नागरिकों के ख़िलाफ़ वीज़ा पाबंदी लगाने के नई अमरीकी सरकार के हालिया अपमानजनक फ़ैसले की ईरानी विदेश मंत्रालय ने आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि तेहरान भी अमरीका के साथ जैसे को तैसा रवैया अपनाएगा।
ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है,
“देश के भीतर और बाहर ईरानी जनता के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए इस्लामी गणतंत्र सरकार, ईरानी नागरिकों पर अमरीकी सरकार की ओर से पाबंदी लगाने के फ़ैसले के अल्पकालिक व दीर्घकालिक नतीजे को बहुत बारीकी से परखेगी और इस संदर्भ में उचित क़ानूनी, राजनैतिक व वाणिज्यक कार्यवाही करेगी।”
बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक आधिकारिक आदेश पर दस्तख़त किए हैं कि जिसका लक्ष्य शरणार्थियों के आगमन को स्थिगत करना और ईरान, इराक़, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया तथा यमन के यात्रियों के आगमन पर कड़ाई से रोक लगाना है।
ईरानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ट्रम्प का वीज़ा पर पाबंदी लगाने का फ़ैसला ईरानी राष्ट्र सहित मुस्लिम जगत का खुला अपमान है।
इस बयान में कहा गया है कि ईरानी सरकार अमरीकी जनता का सम्मान करती है और उसके तथा अमरीकी सरकार की दुश्मनी भरी नीति के बीच फ़र्क़ मानती है।
इसी के साथ ही ईरानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बल दिया है कि वह ईरानी राष्ट्र के अधिकार के समर्थन में अमरीका के साथ जैसे को तैसा रवैया अपनाएगा यहां तक कि आक्रामक अमरीकी पाबंदियां हटा ली जाएं।
ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ ने कहा कि हमारा निर्णय अमरीका की तरह पूर्वव्यापी और घृणास्पद नहीं है। समस्त वैध ईरानी वीज़ा धारकों का ईरान में स्वागत है।
Unlike the U.S., our decision is not retroactive. All with valid Iranian visa will be gladly welcomed. #MuslimBan 7/7
— Javad Zarif (@JZarif) January 28, 2017
Full statement of the Ministry of Foreign Affairs of the Islamic Republic of Iran on the #MuslimBan. 6/7 pic.twitter.com/Y3gAxT0B8m
— Javad Zarif (@JZarif) January 28, 2017
Full statement of the Ministry of Foreign Affairs of the Islamic Republic of Iran on the #MuslimBan.


