फर्जीवाड़े का केंद्र : उत्तर प्रदेश में जनता की सरकार है या फर्जीवाड़ा करने वाले इंस्टिट्यूटस को संरक्षण देने वाली सरकार

बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित हिंद इंस्टिट्यूट (Hind Institute of Safedabad, Barabanki) ने बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc Nursing Course) को संचालित किया। 2009-10 में एक लाख नौ हजार रुपयों के हिसाब से 16 छात्र छात्राओं से फीस वसूली किन्तु परीक्षाएं नहीं करायीं।

हिंद इंस्टिट्यूट के छात्रों ने जिला अधिकारी बाराबंकी विकास गोठलवाल से मुलाक़ात की और फीस वापसी की मांग की तो उन्होंने एडिशनल मजिस्टेट के नेतृत्व में जांच कमेटी बना दी।

जांच कमेटी की रिपोर्ट आती कि प्रबंध तंत्र की शह पर छात्र छात्राओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

लखनऊ बाराबंकी जनपद रोड पर बहुत सारे इंस्टिट्यूट हैं जिनमें लाखों रुपये फीस छात्रों से वसूली जाती है। खूबसूरत बिल्डिंग्स हैं, अच्छे कागज पर छपे हुए प्रोस्पेक्टस हैं किन्तु पढ़ाई लिखी मानक के अनुसार नहीं होती है और न ही परीक्षाएं सम्पादित करने की उचित व्यवस्था ही है। उत्तर प्रदेश सरकार इस तरह के सभी फर्जीवाड़े से भली भाँति अवगत है किन्तु प्रबंध तंत्र द्वारा चारा प्राप्त होने के कारण छात्र छात्राओं का ही उत्पीड़न किया जाता है।

रणधीर सिंह सुमन