उप्र में कोहरे का कहर : दो महीने के लिए 20 ट्रेनें रद्द

Fog havoc in UP: 20 trains canceled for two months

लखनऊ, 13 दिसम्बर। उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती में चलने वाली आठ ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द करने की यह प्रक्रिया गुरुवार से प्रभावी होंगी और 15 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी।

अधिकारी के मुताबिक, ट्रेनें रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस शामिल है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें