उप्र : हिंदुत्ववादी आतंकवाद का खुलासा, श्रीराम हिंदू भाई ग्रुप के 2 और सदस्य गिरफ्तार
उप्र : हिंदुत्ववादी आतंकवाद का खुलासा, श्रीराम हिंदू भाई ग्रुप के 2 और सदस्य गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। हिंदुत्ववादी आतंकवाद की एक और बड़ी घटना का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद की पुलिस ने बीती 12 अक्टूबर को मुकेरी टोला में हुए बम विस्फोट मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को दो और आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस पहले ही मामले के मुख्य आरोपी को जेल भेज चुकी है।
प्रतिष्ठित समाचारपत्र देशबन्धु में प्रकाशित खबर के मुताबिक एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि विगत 12 अक्टूबर को वजीरगंज स्थित शिव मंदिर में मूर्ति तोड़ने की घटना हुई थी, इससे आक्रोशित कुछ लोगों ने मस्जिद में बम फेंकने की साजिश रची थी और श्रीराम हिंदू भाई व्हाट्स एप ग्रुप के द्वारा कुछ लोगों के मोबाइल पर मैसेज किया गया। इसके बाद अभियुक्तों ने मुकेरी टोला मस्जिद में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया। पकड़ने जाने के भय से अभियुक्तों ने बाद में व्हाट्स एप से मैसेज डिलीट कर दिया।
पुलिस घटना के सूत्रधार राजा जायसवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उससे पूछताछ के बाद घटना परत दर परत खुलती चली गई।
पुलिस ने सर्विलांस से मिले साक्ष्यों के आधार पर देवकाली निवासी ऋषभ पाठक तथा मोइया कपूरपुर निवासी मनमोहन सिंह उर्फ शेर सिंह को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं।


