20 जून 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

नीतीश कुमार करुणानिधि के शताब्दी समारोह में चेन्नई में शामिल नहीं होंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेन्नई में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि के शताब्दी समारोह में हिस्सा नहीं लें पाएंगे।

200 सालों में पहली बार मणिपुर में नहीं हुई रथ यात्रा

मणिपुर में पिछले कुछ समय से जारी हिंसा के बीच 200 साल की परंपरा का हिस्सा रही रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया गया। राज्य में बीती 3 मई से जारी जातीय हिंसा के कारण अब तक 120 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

सरकारी नौकरियों में रिक्तियों को लेकर खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधा

सरकार में खाली पदों को नहीं भरने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधा और उस पर दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि कुछ हजार नियुक्ति पत्र बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की आंखों में केवल धूल झोंक रहे हैं।

उपराष्ट्रपति धनखड़, स्पीकर बिरला, राजनाथ और नड्डा ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन के अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन चारों नेताओं के साथ राष्ट्रपति की मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया गया है।

दमोह में बस कंटेनर की टक्कर में तीन की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कंटेनर और यात्री बस के बीच आमने सामने से हुई टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित तीन की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं।

कर्नाटक में फेक न्यूज की उत्पत्ति का पता लगाने का आदेश जारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अधिकारियों को राज्य में चल रहे कथित फेक न्यूज अभियान की उत्पत्ति का पता लगाने का आदेश दिया है।

संस्कृति मंत्रालय 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा

संस्कृति मंत्रालय कल 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। मंत्रालय के अधीन सभी संगठनों और उनसे संबद्ध कार्यालयों, अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों को अनुमोदित कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूर्ण भागीदारी का निर्देश दिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के समावेशी विकास के लिए 'नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म' लॉन्च किया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नॉलेज (ज्ञान) और नवाचारी श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को साझा करने के लिए एक 'नॉलेज शेयरिंग' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनएचएआई की वेबसाइट पर होस्ट की गई यह पहल प्राधिकरण को विशेषज्ञों और नागरिकों के साथ सहयोग करने में सहायता करेगी, जो सड़क डिजाइन, निर्माण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और संबंधित क्षेत्रों जैसे विषयों से जुड़े ज्ञान और जानकारी को साझा करना चाहते हैं।

बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम बदले रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है।

उपराष्ट्रपति 22 जून, 2023 को जम्मू-कश्मीर जाएंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 22 जून, 2023 को पहली बार केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे, जहां वे जम्मू विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

जूनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय: चंडीगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में

हॉकी चंडीगढ़, हॉकी हरियाणा, हॉकी मध्य प्रदेश और हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें