एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । आज की टॉप 10 खबर (Latest News in Hindi) | 25 जून 2023 ब्रेकिंग न्यूज़
देश | राजनीति | प्रकृति | दुनिया आज की ताजा खबर 25 जून 2023, Latest News in Hindi 25 June 2023, Trending news in Hindi, 25 जून 2023 की शाम का बुलेटिन, स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचारों की सुर्खियाँ

जून 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)
प्रधानमंत्री को मिस्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम अब्देल फतह अल-सिसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 25 जून 2023 को काहिरा की प्रेसीडेंसी में आयोजित एक विशेष समारोह में मिस्र के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया।
मस्जिद जाने को मजबूर हुए मोदी ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में अल-हकीम मस्जिद गए। मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री डॉ मुस्तफा वज़ीरी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।
रक्षा मंत्रालय का कहना साफ: एमक्यू-9बी ड्रोन की खरीद की भ्रामक खबरें अवांछित है
रक्षा मंत्रालय ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में एमक्यू-9बी ड्रोन की कीमत और खरीद की अन्य शर्तों का उल्लेख करते हुए कुछ अटकलों की रिपोर्ट सामने आईं हैं ये अवांछित हैं, इनके गुप्त उद्देश्य हैं और इनका उद्देश्य उचित अधिग्रहण प्रक्रिया को बाधित करना है। इस संबंध में सभी से अनुरोध किया जाता है कि वे भ्रामक खबर न फैलाएं ओर गलत जानकारी न दें।
विधि और न्याय मंत्रालय ने चिंतन शिविर का आयोजन किया
विधि और न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग और विधायी विभाग ने आज नई दिल्ली में एक बेहद सफल चिंतन शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल सहित मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई के गलगलिया-बहादुरगंज खंड पर निर्माणाधीन पुल का पिलर-3 धंसा, घटना में कोई हताहत नहीं
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, विहार में गलगलिया-बहादुरगंज के बीच 49 किमी की कुल लंबाई वाली परियोजना को 4 लेन का बनाने का कार्य मैसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स हाईवे लिमिटेड को सौंपा गया है। परियोजना की नियत तारीख 10 जनवरी 2022 है। वर्तमान में परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। मंत्रालय ने कहा है कि 23 जून 2023 की दोपहर को प्रमुख पुल का पिलर-3, अप्रत्याशित रूप से 600 एमएम धंस गया, जिससे इसके ढांचे को क्षति पहुंची है। यह पुल परिचालन में नहीं है और अभी निर्माणाधीन है। सुपरस्ट्रक्चर मई 2023 में बनाया गया था इस घटना में निर्माण कार्य में लगे किसी भी श्रमिक के हताहत होने का समाचार नहीं है।
निर्मला सीतारमण ने ओबामा पर हमला बोला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत में मुसलमानों के इलाज से जुड़े सवालों और इस विषय पर उनके जवाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया है। आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर चुनावी हार के बाद "बिना डेटा के गैर-मुद्दे" उठाने का आरोप लगाते हुए, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी हमला बोला, और भारतीय मुसलमानों पर उनकी टिप्पणियों पर सवाल उठाया क्योंकि उनके शासन में अमेरिका ने "बमबारी की थी" छह मुस्लिम-बहुल राष्ट्र"।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना कोई विकल्प नहीं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना कोई विकल्प नहीं है और स्थिति जल्द ही सामान्य हो रही है।
अमित शाह ने एन बीरेन सिंह से मुलाकात की
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर में "विकसित स्थिति" के बारे में जानकारी दी और कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें हिंसा को "काफी हद तक" नियंत्रित करने में सक्षम हैं।
एशियाई खेलों के ट्रायल विवाद के बीच प्रदर्शनकारी पहलवान ने मंत्रालय को पत्र साझा किया
पहलवान विनेश फोगाट ने रविवार को एक पत्र सार्वजनिक किया, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस साल के अंत में एशियाई खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल की तारीखों को बढ़ाने का अनुरोध किया था।
मॉनसून ने लगभग पूरे उत्तर प्रदेश को कवर किया
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने लगभग पूरे उत्तर प्रदेश को कवर कर लिया है और कई शहरों में गरज और बिजली के साथ मॉनसून की पहली बारिश हुई है। सोमवार को कई जिलों में अधिक बारिश का अनुमान है और बांदा, बरेली और झांसी समेत 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के कारण जलभराव के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें


