10 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

प्रधानमंत्री ने भारत के अनेक भागों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के अनेक हिस्सों में अत्यधिक वर्षा होने से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत की।

राहुल गांधी ने मूसलाधार बारिश से हुई मौतों पर जताया शोक, कहा- पार्टी कार्यकर्ता राहत कार्य में करें मदद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को आपदा की कठिन चुनौती का मिलकर सामना करना होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मदद करने का आग्रह किया।

श्रीलंका से 15 तमिलनाडु मछुआरों की रिहाई के लिए स्टालिन ने जयशंकर को लिखा पत्र

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर श्रीलंका से 15 तमिलनाडु मछुआरों को रिहा कराने में तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा।

मोदी सरकार खाद्य सुरक्षा पर प्रतिशोध की राजनीति कर रही है : कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कर्नाटक में पार्टी की अन्न भाग्य योजना के लिए खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर खाद्य सुरक्षा पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

अर्बन-20 (यू20) मेयरों का शिखर सम्मेलन जी-20 नेताओं को विज्ञप्ति सौंपने के साथ संपन्न हुआ

अध्‍यक्ष शहर, अहमदाबाद द्वारा 7 से 8 जुलाई तक गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय अर्बन-20 मेयरों का शिखर सम्मेलन, मेयरों द्वारा जी-20 नेताओं को विज्ञप्ति सौंपने के साथ संपन्न हुआ। इस विज्ञप्ति का विश्‍वभर के 105 शहरों द्वारा आधिकारिक तौर पर अनुमोदन किया गया, जो किसी भी यू20 विज्ञप्ति के लिए अब तक प्राप्त हुए अनुमोदनों की सबसे अधिक संख्या है। यह संख्‍या किसी भी पिछली विज्ञप्ति के लिए अनुमोदन की संख्या की दोगुने से भी अधिक है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाई गई

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 कर दी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

पार्थ सालुंखे युवा वर्ल्ड चैंपियनशिप में री-कर्व श्रेणी में स्वर्ण जीतने वाले पहले पुरुष तीरंदाज बने

महाराष्‍ट्र में सतारा के रहने वाले 19 वर्ष के पार्थ सालुंखे युवा विश्‍व चैंपियनशिप में री-कर्व श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष तीरंदाज बन गए हैं। इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक के सर्वाधिक 11 पदक जीते। पार्थ ने कल रात आयरलैंड के लिमरिक में 21 वर्ष से कम उम्र की पुरुषों की री-कर्व स्‍पर्धा के फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को मात दी।

मालदीव के विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भारत आएंगे

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद 11-12 जुलाई को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे।

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात के बाद सेना तैनात

लगातार तीसरे दिन जारी बारिश और नदियों में भारी जल प्रवाह के कारण पंजाब के रोपड़ और पटियाला जिलों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। इस बीच राहत एवं बचाव कार्य तथा नदियों और नहरों के तटबंधों को मजबूत करने के लिए सोमवार को सेना को तैनात किया गया।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें