23 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

5वां हेलि‍कॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन आगामी 25 जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश के खजुराहो में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय ‘‘अंतिम मील तक पहुंचना: हेलि‍कॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’’ है।

आज राष्‍ट्रीय प्रसारण दिवस है। आज के ही दिन वर्ष 1927 में बॉम्‍बे स्‍टेशन से एक निजी कंपनी -इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के तहत पहला प्रसारण हुआ था। आठ जून 1936 को इंडियन स्‍टेट ब्रॉडकास्टिंग सेवा को ऑल इंडिया रेडियो नाम दिया गया। अगस्‍त 1937 में केन्‍द्रीय समाचार संगठन अस्तित्‍व में आया।

आज गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अनेक भागों में तेज वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की। श्री शाह ने एक ट्वीट में कहा कि उन्‍होंने गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल के साथ वहां के जमीनी हालात का व्‍यापक तौर पर जायजा लिया। गृहमंत्री ने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना के साथ भी यमुना नदी के जलस्‍तर के बारे में चर्चा की।

एशियाई चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स फाइनल में हरा दिया है। येओसू में खेले गये फाइनल में उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी और खिताब पर कब्‍जा कर लिया।

भारत व्‍यापार संवर्धन संगठन के पुनर्विकसित परिसर का आगामी 26 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा। यह परिसर जी-20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा। एक सौ 23 एकड़ के क्षेत्र वाला प्रगति मैदान परिसर देश की बडी बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों का केन्‍द्र बन गया है।

कल बंगलादेश में एक बस के सड़क किनारे तालाब में गिर जाने से 17 लोग मारे गए और 35 घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं और सात बच्‍चे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिशाल जा रही बस में 70 यात्री सवार थे और यह खुलना-बारिशाल राजमार्ग पर छत्रकंडा के निकट पलट गई।

भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और गुजरात में छिटपुट बूंदाबादी से लेकर भारी बारिश और 25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में तेजी संभावना व्‍यक्‍त की है।

रविवार को कांग्रेस ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि जब तक वह (एन. बीरेन सिंह) कुर्सी पर बने रहेंगे, तब तक राज्य में न्याय या शांति की दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकती।

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्‍त्र घुमाने की घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब जातीय हिंसा का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काकचिंग जिले में हथियारबंद उपद्रवियों ने एक स्‍वतंत्रता सेनानी की 80 साल की विधवा को उसके घर में बंद कर जिंदा जला दिया।

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर 205.90 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से करीब 57 सेंटीमीटर अधिक है।

न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने रविवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

नाडा के पूर्वी प्रांत नोवा स्कोटिया में भीषण बाढ़ से निपटने के लिए आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई है।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें