21 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

सुप्रीम कोर्ट आज 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उन की याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हो गया। न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने इस सवाल पर नोटिस जारी किया कि क्या गांधी की दोषसिद्धि को निलंबित किया जाना चाहिए या नहीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 22 जुलाई, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देश भर में 44 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित जी-20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक को आज वीडियो संदेश के माध्यम से सम्बोधित किया। रोजगार को आर्थिक और सामाजिक पहलुओं के सबसे अहम हिस्से के रूप में रेखांकित करते हुये, प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया इस समय रोजगार सेक्टर के मद्देनजर कुछ महान बदलावों की दहलीज पर खड़ी है।

भारतीय वायु सेना आगामी 08 अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी। देश के विभिन्न भागों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष की वायु सेना दिवस परेड और वायु प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाएगा।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आगामी 24 जुलाई, 2023 को कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और खान, कोयला और रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2022 प्रदान करेंगी। खान मंत्रालय हर वर्ष तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार प्रदान करता है:

लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार

राष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार

भूविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछला एक वर्ष श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है और इस संकट के दौरान भारत ने घनिष्ठ मित्र के नाते श्रीलंका के लोगों की हर संभव सहायता की है।

आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को मिली सफलता के बाद सरकार का अब कोई नया परिवार नियोजन कार्यक्रम लागू करने का प्रस्‍ताव नहीं है।

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन मणिपुर हिंसा और अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीते हफ्ते की मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बाद राज्य के अंदरूनी हिस्सों में अधिकांश सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद हैं।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें