18 अप्रैल 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

राष्ट्रपति शिमला में; राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (18 अप्रैल, 2023) हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। ट्यूलिप गार्डन, जो 23 अप्रैल, 2023 से राष्ट्रपति निवास के मुख्य भवन, इसके लॉन और बागों के साथ जनता के लिए खुला रहेगा, में स्ट्रॉन्ग गोल्ड, डेनमार्क, वेलेमार्क, जंबोपिंक और लैपटॉप सहित ट्यूलिप की विभिन्न किस्में हैं।

प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अप्रैल, 2023 को सुबह 10 बजे होटल अशोक, दिल्ली में विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा 20-21 अप्रैल को दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन का विषय "समकालीन चुनौतियों का जवाब: प्रथाओं के लिए दर्शन" है।

डॉ मनसुख मांडविया ने जी-20 देशों और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ गोवा के पणजी में जन औषधि केन्द्र का भ्रमण किया

जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिभागी 17 से 19 अप्रैल, 2023 तक गोवा में आयोजित जी-20 स्वास्थ्य संचालन समूह (एचडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक में शामिल हुए। एचडब्ल्यूजी की बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जी-20 देश ओमान, जापान, रूस, नाइजीरिया, सिंगापुर, मलेशिया के प्रतिनिधियों और यूनिसेफ तथा बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ गोवा के पणजी में गर्वनर पेस्टाना मार्ग स्थित एक जन औषधि केन्द्र का भ्रमण किया।

बिलकिस के दोषियों की माफी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बहस

केंद्र और गुजरात सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दावा किया कि बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को छूट देने के संबंध में फाइलों पर विशेषाधिकार है और कहा है कि वे अदालत के फैसले की समीक्षा की मांग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर महाराष्ट्र में 80 युवा गिरफ्तार

छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कम से कम 80 लोगों को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूडान हिंसा : भारतीय दूतावास ने नागरिकों को घर के अंदर रहने की दी सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच तेज लड़ाई के बीच, खार्तूम में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सभी नागरिकों को सलाह दी कि वे बाहर न निकलें।

सिद्धारमैया का केंद्र से हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे आदिवासियों की 'सुरक्षित वापसी' का आग्रह

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को केंद्र से हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे कर्नाटक के आदिवासियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की।

महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड हादसे की सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में हो जांच : एमवीए

सरकार पर शिकंजा कसते हुए विपक्ष महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र भूषण अवार्ड के बाद हुए हादसे की न्यायिक जांच की मांग की, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। एमवीए ने साथ ही सभी पीड़ितों के लिए मुआवजा बढ़ाने की भी मांग की।

केंद्र सरकार ने पशु जन्म नियंत्रण नियमावली, 2023 अधिसूचित की

केंद्र सरकार ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत और पशु जन्म नियंत्रण ( कुत्ता ) नियमावली, 2021 के अधिक्रमण के बाद दिनांक 10 मार्च, 2023 के जीएसआर 193 ( ई ) के द्वारा पशु जन्म नियंत्रण नियमावली, 2023 अधिसूचित कर दी है। इन नियमावलियों में भारत पशु कल्याण बोर्ड और पीपल फॉर इलिमिनेशन ऑफ स्ट्रे ट्रबल्स के बीच रिट याचिका संख्या 2009 के 691 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों पर ध्यान दिया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने विभिन्न आदेशों में विशेष रूप से उल्लेख किया है कि कुत्तों को नए स्थान पर बसाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से तेज गर्मी के दुष्प्रभावों से कामगारों और मजदूरों को बचाने के प्रभावी उपाय करने को कहा

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से लू और तेज गर्मी के प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों और मजदूरों को बचाने के प्रभावी एवं पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है। केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं प्रशासकों को भेजे पत्र में जोर देते हुए कहा है कि ठेकेदारों /नियोक्तओं /निर्माण कंपनियों/ औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे कामगारों को लू और तेज गर्मी से बचाने के उपाय करने के निर्देश जारी किये जाएं।

शाइस्ता की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल, जताई थी पति और देवर की हत्या की आशंका

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के हत्याकांड के बाद हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब शाइस्ता की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में अतीक और अशरफ की हत्या की जाने की आशंका जताई थी।

पूर्णागिरि मंदिर हादसा: चकरपुर बाईपास पर पलटी बस, 29 श्रद्धालु हुए घायल, एक श्रद्धालु की हालत गंभीर

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में चकरपुर बाईपास पर बस पलटने से 29 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु टनकपुर माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी घायलों का खटीमा उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सभी श्रद्धालु टनकपुर माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी घायलों का खटीमा उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जदयू ने जातीय जनगणना पर राहुल गांधी के रुख का समर्थन किया

बिहार में जब एनडीए की सरकार थी तब राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया गया था। राज्य में दूसरे चरण की जातीय जनगणना का कार्य चल भी रहा है। इस बीच, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने की बात रखी है। राहुल की मांग का जदयू ने भी समर्थन किया है।

भारत का फैंटेसी स्पोर्ट्स उद्योग वित्त वर्ष 27 तक 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंचेगा

भारत का फैंटेसी स्पोर्ट्स उद्योग 33 फीसदी सीएजीआर से बढ़ने और वित्त वर्ष 27 तक 50 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने की संभावना है।

आईपीएल 2023 : विराट कोहली पर जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें