नई दिल्ली,02 नवंबर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चल रही अपनी नवसर्जन यात्रा को बीच में छोड़कर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लिए निकल चुके हैं जहां वह एनटीपीसी ऊर्जा संयंत्र में हुए विस्फोट के मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंगे।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, एनटीपीसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण, मैं गुरुवार सुबह रायबरेली जाऊंगा। दोपहर में आकर गुजरात नवसर्जन यात्रा में शामिल होऊंगा।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार से ही दक्षिण गुजरात के अपने तीन-दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत की थी, जहां दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।