एलोन मस्क ने ट्विटर पर रॉयटर्स की खबर को बताया झूठा, जानिए क्या है पूरा मामला
अब एलन मस्क ने विश्व की सबसे बड़ी समाचार एजेंसियों में से एक रॉयटर्स (Reuters) की एक खबर के ट्वीट को ट्विटर पर ही फर्जी बता दिया।

नई दिल्ली, 12 नवंबर 2022. ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी ब्लू टिक वाले ट्विटर उपयोगकर्ताओं से फीस वसूली तो कभी ब्लू टिक वाले ट्विटर उपयोगकर्ताओं के नाम न बदलने के फरमान पर। लेकिन अब मस्क ने विश्व की सबसे बड़ी समाचार एजेंसियों में से एक रॉयटर्स (Reuters) की एक खबर के ट्वीट को ट्विटर पर ही फर्जी बता दिया।
दरअसल रॉयटर्स ने एक खबर को ट्वीट किया था, जो सीधे एलोन मस्क की कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला से जुड़ी हुई थी। रॉयटर्स ने ट्वीट किया
“विशेष: टेस्ला अमेरिका में चीन निर्मित इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात करने पर विचार कर रही है, जो एक उलटफेर है जो ऑटोमेकर के शंघाई संयंत्र में गहन लागत लाभ और चीनी उपभोक्ताओं की धीमी मांग को दर्शाएगा। https://reut.rs/3DZSJJB”
एलन मस्क ने इस पर उत्तर देते हुए ट्वीट किया – “फर्जी”


