आइपीएफ प्रत्याशी एस0 आर0 दारापुरी के समर्थन में की पत्रकार वार्ता
जनमुक्ति में ही है दलितों की मुक्ति, 10 तक करेंगें आमसभाएं
सोनभद्र 7 मई 2014, जहां मुख्य धारा के बड़े राजनीतिक दल आपस में व्यक्तिगत ओछे आरोप और गाली गलौज पर उतर कर इस आम चुनाव में साजिशन जनमुद्दों को खत्म करने की कोशिश कर रहे है वहीं हम राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में वनाधिकार कानून को लागू करने, संविदा श्रमिकों के नियमितिकरण, सामाजिक न्याय के अधिकार, पर्यावरण की रक्षा जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाकर जनराजनीति को स्थापित करने में सफल हुए हैं।
यह बातें आज गायत्री लाज में राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से आइपीएफ के प्रत्याशी पूर्व आई0 जी0 एस0 आर0 दारापुरी के पक्ष में पत्रकार वार्ता करते हुए आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस इलाके में वन भूमि सम्बंधी विवाद सामाजिक तनाव का बड़ा कारण रहे हैं। वनाधिकार कानून के जरिए इसे हल किया जा सकता था लेकिन सपा और बसपा दोनों की सरकारों ने हमारे द्वारा हाईकोर्ट से आदेश कराने के बाद भी इसे नहीं किया। आज जनता को गुमराह कर कह रहे हैं कि इनकी नीतियों की वजह से माओवाद का प्रभाव कम हुआ है जबकि सच यह है कि हमारे द्वारा चले लोकतांत्रिक आंदोलन ने इस इलाके में शांति को बहाल किया और माओवाद के प्रभाव में गए नौजवानों को मुख्यधारा में वापस लाया।
श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां मायावती ने दलित राजनीति को माफियाओं-सामंतों और अपराधियों के हाथों गिरवी रख दिया और रामविलास से लेकर अठावले तक ने इसे सामाजिक न्याय विरोधी भाजपा के आगे समर्पित कर दिया वहीं दारापुरी ने पूरे उत्तर भारत में दलित राजनीति को जनराजनीति के साथ जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनमुक्ति में ही दलित मुक्ति है यह बात नौगढ़ से लेकर पूरे क्षेत्र के दलित समझ रहे है और दारापुरी के साथ खड़े हो रहे है। उन्होंने मतदाताओं से इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज देने, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने और कारपोरेट धरानों को लोकपाल के दायरे में लाने समेत तमाम जन मुद्दों के लिए कैमरा वाला बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। पत्रकार वार्ता में आइपीएफ के प्रत्याशी एस0 आर0 दारापुरी, आइपीएफ के संगठन प्रभारी दिनकर कपूर, महेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज भारती आदि उपस्थित रहे।