मसीहुद्दीन संजरी

बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर के बाद से लापता मोहम्मद साजिद (बड़ा) के बारे में इससे पहले कम से कम तीन बार खुफिया एजेंसियों और विश्वस्त सूत्रों से हवाले से मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं।

आखिरी बार तो उसके सीरिया में मारे जाने की खबर इतनी चर्चित हुई थी कि उसके घर पर शायद ही किसी बड़े मीडिया घराने के पत्रकार ने पुष्टि करने के लिए दस्तक न दी हो।

यह सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा और हर आने वाला किसी वेबसाइट या वेब पोर्टल को उद्धृत करता था। घर के लोगों को पुलिस या किसी एजेंसी की तरफ से कभी कुछ नहीं बताया गया।

अब दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के 7 सात और इंडियन मुजाहिदीन 13 कथित आतंकियों समेत 23 लोगों की सूची जारी की है जिनसे दिल्ली को खतरा है। उसमें साजिद बड़ा का नाम भी शामिल है।

बहुसंख्यक आबादी को डराने का यह खेल लगातार चल रहा है लेकिन इतनी लापरवाही के साथ कि एक ही आदमी को बार बार मारते और जिंदा करते हो। नाम ही तो बदलना था लेकिन इन से इतना भी नहीं हो पाता।