कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी अंकिता लोखंडे
कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी अंकिता लोखंडे
संतोष पी
मुंबई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और अंकिता रानी लक्ष्मीबाई का किरदान निभाएंगी. वहीं अंकिता इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी.
अंकिता ने कहा ‘मैंने पहले उनके बारे में कभी नहीं सुना था. मैंने ही नहीं बहुत सारे लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन झलकारी बाई हमें गौरवान्वित करने वाली नायिकाओं में से एक थीं. मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि उनके बारे में दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मिल रहा है.’
अंकिता ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग वो अगस्त में शुरू करने वाली हैं.
Next Story


