कबीर के सम्मान में मोदी की मगहर में महा-रैली के प्रचार सामग्री में कबीर कितने ?

नई दिल्ली, 30 जून। वाराणसी के मगहर में पिछले दिनों संत कबीर के सम्मान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महा-रैली में दिया गया पीएम का भाषण जहां सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहा है वहीं दूसरी ओर ये बात भी सामने आई है कि मोदी की मगहर में आयोजित महा-रैली के प्रचार सामग्री से कबीर ही गायब थे।

माना कि अंधेरा घना है/ पर बेवकूफ बनाना कहाँ मना है

सोशल मीडिया पर पीएम ट्रोल हो रहे हैं। एक जुमला वायरल हो रहा है कि –

“मोदीजी ने यूपी के मगहर में अपने भाषण के दौरान कहा गुरुनानक जी, बाबा गोरखनाथ और संत कबीर साथ बैठकर धर्म पर चर्चा किया करते थे।

कुछ, ऐतिहासिक जानकारियां

बाबा गोरखनाथ का जन्म,11 वी शताब्दी में.

संत कबीर का जन्म 1398 में.

गुरुनानक जी का जन्म1469 में.

माना कि अंधेरा घना है

पर बेवकूफ बनाना कहाँ मना है”

उधर राजनीतिक विश्लेषक और विद्वान प्रो. शम्सुल इस्लाम ने फेसबुक पर मोदी की मगहर में आयोजित महा-रैली के पोस्टर के दो चित्र साझा करते हुए सवाल किया कि इसमें कबीर कितना हैं ? उन्होंने लिखा -

आरएसएस/बीजेपी द्वारा कबीर के सम्मान में की गई प्रधान मंत्री मोदी की मगहर में महा-रैली के प्रचार सामग्री में कबीर कितना मौजूद थे, इस का नमूना इन दो तस्वीरों के माध्यम से जाना जा सकता है, जो मैं ने गोरखपुर शहर में ली थीं।