आगामी 31 मई, शनिवार, 1 जून, रविवार और 2 जून, सोमवार को रोज़ शाम साढ़े सात बजे से हमलोग कबीरचौरा-स्थित कबीर मठ में एक काव्योत्सव का आयोजन कर रहे हैं. इस आयोजन के पहले दिन युवा गायक आशीष मिश्र कबीर के पद सुनाएंगे और दिनकर जी की काव्य-रचना रश्मिरथी का मंचन होगा. दूसरे दिन युवा बांसुरी वादक अतुल शंकर के नेतृत्व में पंचनाद की प्रस्तुति होगी; फिर निराला की सुप्रसिद्ध काव्यकृति राम की शक्ति-पूजा पर हिंदी के दो युवा आलोचको - कृष्णमोहन और आशीष त्रिपाठी का संवाद होगा और राम की शक्तिपूजा की मंच-प्रस्तुति होगी. तीसरे दिन सबसे पहले युवतम नर्तकी प्रशस्ति कबीर के पदों पर आधारित कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी, फिर वरिष्ठ हिंदी कवि केदारनाथ सिंह जयशंकर प्रसाद की कालजयी रचना कामायनी पर व्याख्यान देंगे और विषय प्रवर्तन करेंगे कवि-समाजविज्ञानी बद्रीनारायण. अंत में कामायनी का मंचन होगा.

यह आयोजन तीन संस्थाएँ - रूपवाणी रंगमंडल, इप्टा बनारस और कला प्रकाश मिलकर कर रही हैं.

आप सब हमारे इस प्रयत्न में तीनों दिन सादर आमंत्रित हैं.

निवेदक- व्योमेश शुक्ला