नई दिल्ली, 23 मई। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी (National Panthers Party) के अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने आज लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौंकाने वाले परिणामों पर पैंथर्स पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में बात करते हुए कहा कि चाहे करोड़पति हो रोडपति, धनवान हो या निर्धन, जवान हो या किसान या शिक्षक या सरकारी नौकर या स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले नौजवान, सभी आज हैं परेशान फिर भी मोदी सरकार भारी बहुमत से जीतकर आयी सोचो क्यों।

खोसला ने कहा अगर मोदी सरकार ने वाकई जनहित के कार्य किये होते तो उन्हें 300-350 रैलियां करने की कोई जरूरत नहीं थी व मीडिया पर विज्ञापनों के तौर पर अरबों रुपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं थी। सरकार अगर काम ठीक करे तो नतीजा जनता देती है।

उन्होंने कहा कि पांच सालों में मोदी सरकार पर आरोप ही आरोप लगे, जो आरोप बेबुनियाद नहीं थे। नोटबंदी उसके बाद जीएसटी की मार से आज सभी परेशान हैं और आपस में मोदी सरकार जी भर कोसते हैं, नजीते में मोदी सरकार कहां से बहुमत ले आयी यह तो ऊपर वाला जाने या चुनाव आयोग, जो ईवीएम धांधली की खबर खुलेआम देखने को मिली मगर किसी ने कुछ नहीं कहा।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज इन पांच सालों में जनता के सामने आये मगर वहीं ढाक के तीन पात। आने वाले पांच सालों में क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा जरा सोचो और अपने बच्चों के भविष्य का सोचो।