जूलियन असांजे जून 2012 से इक्वेडोर दूतावास में शरण लिए हुए हैं

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे कल खुली हवा में साँस ले सकते हैं। The australian की Julian Assange may be a free man tomorrow शीर्षक से प्रकाशित खबर में यह दावा किया गया है। हालांकि विकीलीक्स ने ट्वीट कर कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने जेनेवा केसमयानुसार शुक्रवार प्रातः 11 बजे तक इस खबर की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है।

अपने ऊपर दर्ज मुकदमों के सिलसिले में गिरफ्तारी और स्वीडन को प्रत्यर्पित किए जाने से से बचने के लिए जूलियन असांजे जून 2012 से इक्वेडोर दूतावास में शरण लिए हुए हैं। स्वीडन सरकार को दुष्कर्म के एक मामले में असांजे की तलाश है।

अमेरिका की खुफिया कार्रवाइयों पर किए रहस्योद्घाटनों से चर्चा में आए जूलियन असांजे ने विकिलीक्स के ट्विटर पर शुक्रवार (ब्रिटेन के समयानुसार) को कहा कि वह अपने आप को पुलिस के हवाले कर देंगे, मगर उनकी शर्त है कि संयुक्त राष्ट्र का पैनल उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में न रखने का आदेश पारित करे। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे को 2010 में स्वीडन द्वारा जारी एक यूरोपीय अरेस्ट वारंट के आधार पर यौन प्रताड़ना के आरोप में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। असांजे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था।

जब ब्रिटेन की सर्वोच्च न्यायालय ने उसके खिलाफ प्रत्यवर्तन का फैसला सुनाया था तो जूलियन असांजे ने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी और जून, 2012 से वहीं रह रहे हैं। वर्ष 2014 में असांजे ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें अवैध ढंग से हिरासत में रखा गया है, क्योंकि वह दूतावास से बाहर निकल नहीं सकता।

संयुक्त राष्ट्र संघ के एक पैनल ने कहा है कि जूलियन असांजे को मनमाने ढंग से परेशान किया जा रहा

उधर बीबीसी ने Julian Assange is being arbitrarily held, UN panel to say शीर्षक से प्रकाशित खबर में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के एक पैनल ने कहा है कि जूलियन असांजे को मनमाने ढंग से परेशान किया जा रहा है।

ट्विटर पर जूलियन असांजे ने कहा कि वह अपने खिलाफ फैसला आने पर उसे स्वीकार करने को तैयार है, लेकिन अगर फैसला उसके पक्ष में आता है तो उसे आजाद घूमने दिया जाए। जूलियन असांजे ने लिखा,

"अगर संयुक्त राष्ट्र कल घोषणा करता है कि मैं ब्रिटेन और स्वीडन के खिलाफ अपना केस हार चुका हूं तो मैं शुक्रवार की दोपहर में दूतावास से बाहर आ जाऊंगा और अपने आप को ब्रिटिश पुलिस के हवाले कर दूंगा, क्योंकि इस मामले में अब आगे अपील करना सार्थक नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "अगर मैं यह केस जीत जाता हूं और ये देश मेरे खिलाफ गैरकानूनी ढंग से काम करते पाए जाते हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा पासपोर्ट तुरंत लौटा दिया जाएगा और मुझे आगे भी गिरफ्तार करने की कोई कोशिश नहीं की जाएगी।"

पिछले वर्ष अक्टूबर में स्कॉटलैंड यार्ड (ब्रिटेन की पुलिस) ने कहा था कि वह इक्वाडोर दूतावास के आगे अब और ज्यादा अपने अधिकारियों को असांजे की ताक में तैनात नहीं रखेगी, क्योंकि इन सब पर अब तक 1.2 करोड़ पाउंड (1.7 करोड़ डॉलर) खर्च हो चुके हैं। लेकिन असांजे को गिरफ्तार करने के लिए वह प्रत्यक्ष और गुप्त रणनीति चलाती रहेगी। वहीं, दिसंबर 2015 में स्वीडन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इक्वाडोर के साथ जल्द ही समझौता हो जाएगा और असांजे से लंदन में ही पूछताछ की जा सकेगी। विकिलीक्स ने अमेरिकी सरकार के गुप्त दस्तावेजों को इंटरनेट पर डाल दिया था। जूलियन असांजे ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि स्वीडन द्वारा गिरफ्तार करने पर अमेरिका उनका प्रत्यार्पण करवाएगा।

https://www.hastakshep.com/world-press-freedom-day-2022/