कलह कदम्ब तब होते हैं जब हम इंसानियत को नीचे और धर्म को ऊपर कर देते हैं
कलह कदम्ब तब होते हैं जब हम इंसानियत को नीचे और धर्म को ऊपर कर देते हैं

फैजाबाद, 23 सितंबर 2013। चिश्ती सद्भावना अवार्ड (Chishti sadbhaavana award) से सम्मानित युगल किशोर शरण शास्त्री (yugal kishor sharan shasti) ने कहा है कि कलह कदम्ब तब होते हैं जब हम इंसानियत को नीचे और मजहब व धर्म को ऊपर कर देते हैं।
श्री शास्त्री अमन पखवाड़ा 2013 के चौथे दिन फार्ब्स इंटर कालेज में बच्चों के बीच व्याख्यान दे रहे थे। अमन पखवाड़ा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हम इन्सान हैं और हमारी असली पहचान भी यही हो सकती है। आपसी सौहार्द से विकास के रास्ते भी खुलते हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल रियाज़ अहमद खान ने अपने उद्बोधन से शास्त्री और उनके साथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अभियान के साथी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता शाह आलम, अफाक, आलोक निगम और शिवम् भी शामिल थे।
कार्यक्रम के बाद कालेज के छात्रों के माध्यम से एक हजार परिवारों में अपील के पर्चे वितरित किये गये। यहाँ के बाद कार्यकर्ताओं की टीम द्र्श्गाह इस्लामिया स्कूल पहुँची। वहाँ पर बच्चों में पाँच सौ अपील वितरित किये गये।
अभियान की टीम ने मोहम्मद हसन साहेब के स्कूल पहुँच कर बच्चो में 500 अपील वितरित कीं।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


