श्रीनगर, 12 फरवरी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार त़ड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने फ्रैजल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया।

उन्होंने बताया,

"सुरक्षाबलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों गोली चला दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।"