नई दिल्ली, 26 अगस्त 2019. केंद्र सरकार भले ही कितना दावा करे कि जम्मू-कश्मीर में हालात (Jammu and Kashmir) सामान्य हैं, लेकिन समूचे देश में कश्मीर मुद्दे को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

श्रीमती गांधी ने पिछले साल केरल में आई बाढ़ के समय राहत कार्यों में मदद करने वाले 2012 बैच के आईएएस अधिकारी जी. कन्नान की नौकरी से त्यागपत्र की ख़बर का लिंक शेयर करते हुए पोलिश कवि और लेखक Czesław Miłosz के 8 दिसंबर, 1980 को दिए गए नोबेल पुरस्कार व्याख्यान की एक पंक्ति (czesław miłosz quotes) शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया।

प्रियंका ने लिखा -

"एक कमरे में जहां लोग सर्वसम्मति से चुप्पी की साजिश को बनाए रखते हैं, सच्चाई का एक शब्द पिस्तौल की गोली की तरह लगता है।"

- Czesław Miłosz, पोलिश कवि और लेखक।

नोबेल पुरस्कार व्याख्यान, 8 दिसंबर, 1980।

Who is Czesław Miłosz

बता दें Czesław Miłosz एक पोलिश-अमेरिकी कवि, गद्य लेखक, अनुवादक और राजनयिक थे। बीसवीं शताब्दी के महान कवियों में से एक के रूप में, उन्होंने 1980 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता था।