नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार, इतिहासकार और मंगल पांडे सेना के प्रमुख अमरेश मिश्रा ने एक एफबी टिप्पणी में हरियाणा के मुख्य-मंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर की खबर ली है।

उन्होंने लिखा -

कश्मीर पर भाजपा ने दिया पाकिस्तान को मौका!

अब ये देखिए। भाजपा वाले लहालोट हैं कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर संबंधित पिटीशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का हवाला दिया है।

भाजपाई ये नहीं बताते कि पाकिस्तान ने हरियाणा के मुख्य-मंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर के 'कश्मीर से लड़कियाँ भगाने' वाले बयान का भी हवाला दिया है।

राहुल गांधी के बयान से सहमति-असहमति हो सकती है।

पर खट्टर के बयान की मार्फत, भाजपा ने पाकिस्तान को बड़ा मुद्दा दे दिया!

पाकिस्तान पूरी दुनिया से कह रहा है कि देखो : खट्टर टाइप गटर छाप लोग भारत में मुख्यमंत्री बने बैठे हैं।