कश्मीर में जले स्कूलों की जिम्मेदार भाजपा-पीडीपी : पैंथर्स
नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी ने कश्मीर में जले स्कूलों के लिए भाजपा-पीडीपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने जम्मू-कश्मीर भाजपा-पीडीपी गठबंधन की कड़े शब्दों निंदा करते कहा कि जब से यह गठबंधन हुआ है तभी से जम्मू-कश्मीर के वातावरण में अफरातफरी चल रही है, चाहे वह राष्ट्र ध्वज जलाने की हो या पाकिस्तान झंडा लहराने की हो, पठानकोट हमला हो या एनआईटी विद्यार्थियों की मार-कुटायी। कुछ न कुछ आये दिन चलता आ रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर का वातावरण 1947 से ही पहली बार इतना राष्ट्रविरोधी हुआ है, जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार पीडीपी-भाजपा का गठबंधन है, क्योंकि यह गठबंधन होने से पहले चुनाव से पहले दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे।
श्री खोसला ने कहा कि फरवरी 2014 दिल्ली की जनता ने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 का बदला 3/70 में दिया, मात्र दिन विधायक भारत जलाओ पार्टी (भाजपा) के आये और 67 विधायक अजूबी आम आदमी पार्टी के आये, जिसने आते ही पूरे देश का वातावरण दूषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन से पूरे भारत को बेइतंहा नुकसान हुआ है, मगर मौजूदा सरकारें गांधीजी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान, नाक बंद कर बैठी हुई हैं व बेशुमार दौलत का आदान-प्रदान बेखौफ, बेटोक किया जा रहा है, जिसका खुलासा आने वाले कुछ समय में होगा।
पैंथर्स पार्टी ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन से मांग की है कि जम्मू-कश्मीर हित के लिए गठबंधन तोड़कर राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाय व पुनः चुनाव करवाए जायं। जम्मू-कश्मीर के बच्चों की दुर्दशा भी देखने वाली है व जम्मू-कश्मीर का अवाम जो गर्मी-गर्मी में काम करके सर्दी में बैठकर खाता था, मगर गर्मी तो लड़ाई-झगड़े में निकल गयी अब सर्दी में क्या खाएगा, यह सरकार को सोचना चाहिए।