कांग्रेस उत्तर प्रदेश का गौरव फिर से वापस लाएगी- राहुल गांधी
कांग्रेस उत्तर प्रदेश का गौरव फिर से वापस लाएगी- राहुल गांधी
लखनऊ। देश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार तथा महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी तरह के पहले बातचीत सत्र 'उद्घोष' में शिरकत करते हुए राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा व गुजरात जैसे भाजपा शासित राज्य दलितों व दबे-कुचलों के साथ अत्याचार के साक्षी रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इन घटनाओं पर मौन हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों के मुद्दों को उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि आम लोगों से जुड़े मुद्दों को बढ़-चढ़कर उठाया जाए।
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के 50 सवालों का जवाब दिया।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि यदि वे कड़ी मेहनत करते हैं, तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश का गौरव फिर से वापस लाएगी और विकास कर उसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगी।
उन्होंने राज्य में पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, चाहे वह बड़ा नेता ही क्यों न हो।
राहुल ने कहा कांग्रेस पार्टी एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ाने का काम नहीं करती, कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम करती है।
राहुल ने कहा हर एक इंसान को लगना चाहिए, चाहे वो किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो,महिला हो या पुरुष हो-कि उत्तरप्रदेश हमारा है, ये सारा देश हमारा है
बैठक में राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद थे।
राहुल को एक पदयात्रा (मार्च) निकालनी थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा 12 किलोमीटर लंबे कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार करने के बाद उसे रद्द कर दिया गया।
Rahul Gandhi interacting with Congress workers in Lucknow
Rahul Gandhi interacting with Congress workers in Lucknow#UP_चले_RG_के_साथ pic.twitter.com/XWWjreOx5B
— INC India (@INCIndia) July 29, 2016
Sheila Ji is a 3 term CM, she changed the face of Delhi. She has the experiencehttps://t.co/vtcQMHfStp
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 29, 2016
कांग्रेस पार्टी एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ाने का काम नहीं करती,कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम करती है pic.twitter.com/WREjG8d6kf
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 29, 2016


