प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो माह से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलते मणिपुर जाने का न समय निकाल पाए हैं और न उनकी मन की बात में अभी तक उनके मुखारबिंद से मणिपुर का म निकला है। हां चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दो बार दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कल मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की।

उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर के राहत शिवरों में पहुंच गए और एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि वह राजनीति करने नहीं आए हैं। राहुल का यह एक वाक्य पीएम मोदी की पूरी राजनीति पर भारी पड़ गया है।

मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने कर्नाटक की तरह पाँच गारंटी दी हैं, जिनसे भाजपा बिलबिला उठी है, पीएम मोदी की देह भाषा इन गारंटियों से बिगड़ गई है। अब कांग्रेस सभी चुनावी राज्यों में फ्रंटफुट पर खेल रही है जो भाजपा, खासकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जुबान का स्वाद बिगाड़ रही है।

इस सारे घटनाक्रम की समीक्षा करने के लिए कल DB Live पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

परिचर्चा में भाग ले रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय यानी मैं, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी।

परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं देशबन्धु/ DB Live के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव।