कार्पोरेटपरस्त जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ किया गोलबंद होने का आह्वान
कार्पोरेटपरस्त जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ किया गोलबंद होने का आह्वान
पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि के खिलाफ आइपीएफ ने दिया धरना
लखनऊ, 17 मई। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक महीने में तीसरी बार पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि के खिलाफ ‘मूल्यवृद्धि वापस लो’, ‘कारपोरेटपरस्त जनविरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद’, ‘महंगाई पर रोक लगाओ‘ के नारों के साथ आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) की लखनऊ जिला इकाई ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर एकदिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से आइपीएफ ने मांग की कि केन्द्र की मोदी सरकार कारपोरेट हितों के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में की गयी वृद्धि को तत्काल वापस ले और लगातार बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई पर लगाम लगाए।
धरनास्थल पर हुयी सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाबजूद आम जनता के हितों को कुर्बान कर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक महीने में तीसरी बार पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य में भारी वृद्धि कार्पोरेट घरानों और तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए की गयी है। जनता पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रही थी उस पर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में की गयी यह वृद्धि उसकी कमर ही तोड़ देगी।
वक्ताओं ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में मोदी सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है। जनता के अच्छे दिनों की बात करने वाली मोदी सरकार में सिर्फ कार्पोरेट एवं अमीरों के ही अच्छे दिनों की बहार है। मेहनतकशों, किसान, नौजवान, मध्य वर्ग, खुदरा व्यापारी समेत जनता के सभी तबकों को इस सरकार ने निराश किया है। कथित विकास एवं सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के सहारे देश की सत्ता हथियाने में कामयाब रही मोदी सरकार आम जनता की जरूरतों को पूरा करने की बजाए विदेश भ्रमण, थोथी भाषणबाजी और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है। सभा में आम जनता से आह्वान किया गया कि वह मोदी सरकार की अमीरपरस्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के साथ एकताबद्ध हों और जनपक्षधर विकल्प की पहल के साथ खड़े हों।
धरनास्थल पर प्रस्ताव लेकर कल शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरेवा में दलित महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर दण्डित करने की प्रदेश सरकार से मांग की गयी।
सभा को आइपीएफ के संगठन प्रभारी दिनकर कपूर, कार्यकारणी सदस्य कौशल यादव, निर्माण मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबूराम कुशवाहा, महामंत्री विजय कुमार, बबिता, गीता सैनी, अधिवक्ता कमलेश सिंह, मजदूर नेता रमेश कुमार, केशव मिश्रा, धनीपाल, राम सुदंर आदि ने संबोधित किया।


