किसान आंदोलन : कांग्रेस का आज मप्र बंद का एलान, राहुल जाएंगे मंदसौर
किसान आंदोलन : कांग्रेस का आज मप्र बंद का एलान, राहुल जाएंगे मंदसौर
Kisan Movement: Congress announces MP band, Rahul will go to Mandsaur
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। मंगलवार को मंदसौर में कथित तौर पर आंदोलनकारियों ने 8 ट्रक और 2 बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ पर पथराव भी किया। हालत पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ की फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग के विरोध में किसान संगठनों और कांग्रेस ने बुधवार को मध्यप्रदेश बंद का एलान किया है। राहुल गांधी और हार्दिक पटेल बुधवार को मंदसौर पहुंचेंगे। वे किसानों से मुलाकात भी करेंगे।
Congress Vice President Rahul Gandhi to visit Mandsaur in Madhya Pradesh, to meet families of the deceased farmers. pic.twitter.com/JKig2l6ADj
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017
INC PRESS RELEASE
Statement by Shri Kamal Nath on the atrocities on farmers in Madhya Pradesh by BJP Govt pic.twitter.com/bcJqn7aR5v
— INC India (@INCIndia) June 6, 2017


