सिंगरौली। मेसर्स आर्यन एमपी पावर, झुमका एवं जेपी पावर बेचरर्स, निगरी के द्वारा इलाके के हजारों कृषि परिवारों की जमीनें छीनने के प्रयास के खिलाफ जारी टोको-रोको-ठोको क्रान्तिकारी मोर्चा के अभियान के के तहत 40 कि0मी0 लंबी, तीन दिवसीय पदयात्रा आज झुमका से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व क्रान्तिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी कर रहे हैं।
शनिवार प्रातः 11 बजे से आरम्भ हुई इस तीन दिवसीय पदयात्रा की शुरूआत किसान आदिवासी विस्थापित एकता मंच सिंगरौली के सदस्य रवि शेखर और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष, जिला सीधी, श्रीनिवास साकेत द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय किसान, आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। जिन्होने ’’जमीन हमारे आप की, नहीं किसी के बाप की’’ आदि गगनभेदी नारों के साथ यात्रा की शुरूवात की।
यात्रा की शुरूवात में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि कंपनियों और उनके दलालों ने सरकार की मदद से हमारे आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन हम सब संगठित रहते हुए अपने अधिकारों का संरक्षण शान्तिपूर्ण रूप से जारी रखेंगे।
ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय यात्रा की घोषणा 18 सितम्बर 2014 को क्रान्तिकारी मोर्चा द्वारा ग्राम टिकरी में आयोजित किसान-मजदूर-आदिवासी संसद में किया गया था। मोर्चा की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25-26 और 27 अक्टूबर की यह किसान बचाओ गांव बचाओ पदयात्रा की समाप्ति कलेक्टरेट, सीधी में 27 अक्टूबर को होगी।