कुख्यात आईएसआई एजेंट को सींखचों के पीछे पहुंचाने वाले राजेश साहनी की आत्महत्या/ हत्या की सीबीआई से जांच कराई जाये : भाकपा
कुख्यात आईएसआई एजेंट को सींखचों के पीछे पहुंचाने वाले राजेश साहनी की आत्महत्या/ हत्या की सीबीआई से जांच कराई जाये : भाकपा
लखनऊ- 30 मई 2018, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने साहसी और ईमानदार पुलिस अधिकारी श्री राजेश साहनी की संदेहास्पद और हृदयविदारक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। भाकपा ने इस आत्महत्या/ हत्या के रहस्य पर से पर्दा हटाने और व्यथित परिवार को न्याय दिलाने को घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा कि इस कथित आत्महत्या से जुड़े तमाम हालात शासन की उस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं जिसमें नागरिक रक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे ईमानदार और जाबांज पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं।
राजेश साहनी की इस मौत का मामला इसलिये भी संदेह के घेरे में है कि अपनी कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने राजनैतिक रूप से प्रभावशाली और आतंकी तत्वों को कानून के शिकंजे में कसा था। इस समय भी उन्होंने एक कुख्यात आईएसआई एजेंट को सींखचों के पीछे पहुंचाया था और उस केस की पैरवी कर रहे थे।
भाकपा ने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया कि वह संगीन अपराधों की बाढ़ के बावजूद अपने मुहं मियां मिट्ठू बनने में जुटी रहती है और उसकी दोगली नीति और कार्यप्रणाली के चलते एक से बड़ी एक शर्मनाक घटनायें होरही हैं।
भाकपा ने श्री साहनी के पारिवारिक उत्तराधिकारी को उनके स्थान पर विशिष्ट नियुक्ति देने तथा उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। डा. गिरीश ने कहा कि यह एक सामाजिक क्षति है जिसका खुलासा जल्द से जल्द समाज के सामने आना चाहिए।


