क्या अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है?

मुंबई, 27 मार्च 2024 (न्यूज हेल्पलाइन). बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और मैथियास की शादी (Marriage of Bollywood actress Taapsee Pannu and MathiasBoe) की खबरों के बाद अब फिल्मी दुनिया में अदिति राव हैदरी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ की शादी की खबरें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

अदिति अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच आज एक अन्य खबर सामने आई है, जिसको सुन कर सब हैरान हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति राव हैदरी ने हैदराबाद के एक मंदिर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ शादी रचा ली है। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने कथित तौर पर तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर (Sri Ranganayakaswamy Temple at Srirangapur in Wanaparthy district, Telangana) में शादी कर ली है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से दोनों की शादी की खबरें न्यूज हैडलाइन का हिस्सा बनी हुई थीं। अदिति राव और सिद्धार्थ काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों को 2021 में आई फिल्म “महा समुद्रम” की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था।

खबरों की मानें तो अभिनेत्री अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी शादी परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार की है। नवदंपति की शादी के लिए तमिलनाडु के पुजारियों को बुलाया गया था, जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई।

Are Aditi Rao Hydari and Sidharth married?