क्या हुकुम सिंह भी दहशत में कैराना से पलायन कर गए थे?- SP सांसद जावेद
क्या हुकुम सिंह भी दहशत में कैराना से पलायन कर गए थे?- SP सांसद जावेद

नई दिल्ली। कैराना से हिन्दुओं के पलायन की फर्जी सूची जारी करने वाले भाजपा सांसद हुकुम सिंह भी क्या दहशत में कैराना से पलायन कर गए थे?
यह सवाल किया है समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने।
जावेद अली खान ने कहा -
"कैराना से पलायन कर मुज़फ्फरनगर आये तभी बड़े वकील बने, कई बार विधायक और अब सांसद बने।
तो क्या दहशत में पलायन किया था ?
.
.
. ......... माननीय सांसद श्री हुकुम सिंह जी"
सपा सांसद ने फेसबुक पर एक स्टेटस में लिखा -
"2013 का मुज़फ्फरनगर ......... 2014 की तैयारी थी
2016 का कैराना ...................2017 की तैयारी है।
मतलब
.
.
.
.
मुंह को खून लग चुका है !"
उन्होंने सवाल किया -
"मुसलमानों की दहशत ही कारण थी तो पलायन कैराना के इर्द-गिर्द हिन्दू बाहुल्य गावों की ओर क्यों नहीं हुआ?
हुआ सुदूर बड़े शहरों की तरफ.... ...... समझ नहीं प रहा हूँ"
वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी व रिहाई मंच ने कैराना झूठ का भंडाफोड़ किया था
बता दें इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी ने हुकुम सिंह द्वारा सूची में कई झोल पकड़े थे और रिहाई मंच ने पंकज चतुर्वेदी व पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात करके हुकुम सिंह की सूची का फर्जीवाड़ा उजागर कर दिया था।


